BE PROUD TO BE AN INDIAN

बुधवार, अक्तूबर 16, 2019

मनजीत शर्मा मीरा की नजर में कवच

कहानी संग्रह - कवच
लेखक - दिलबागसिंह विर्क
प्रकाशक - अंजुमन प्रकाशन, प्रयागराज
पृष्ठ - 152
कीमत - 150/-
पुस्तक प्राप्ति का स्थान - amazon
श्री दिलबाग सिंह विर्क का प्रथम कहानी-संग्रह कवच समीक्षा हेतु मेरे सम्मुख है। पुस्तक का शीर्षक एवं आवरण पृष्ठ बहुत सुंदर होने के साथ-साथ यह अहसास कराता है जैसे कि यह शीर्षक उनकी सभी कहानियों का कवच हो। वर्ष 2005 से लेकर अद्यतन लेखक निरंतर लेखन से जुड़े रहे हैं । वे एक कवि, समीक्षक और संपादक होने के साथ-साथ एक कहानीकार भी हैं और उनके खाते में कई कविता-संग्रह, समीक्षा पुस्तक, संपादन एवं अनुवाद शामिल हैं। हिंदी के अलावा पंजाबी भाषा में भी उनकी पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं। जैसा कि विर्क जी ने अपनी पुस्तक की समीक्षा में लिखा है कि उनकी मातृभाषा पंजाबी है लेकिन हिंदी की उनकी कहानियां पढ़ते हुए यह एहसास होता है कि हिंदी भाषा पर भी उनकी पकड़ गहरी और मजबूत है। उनकी कहानियों की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि वे बड़ी सीधी और सरल भाषा में लिखी गई हैं। शब्दों की दुरूहता कहीं भी दृष्टिगोचर नहीं होती। पात्रों का चरित्र-चित्रण भी कहानी के परिवेश अनुसार ही बहुत सही ढंग से किया गया है। संग्रह में शामिल सभी कहानियां अलग-अलग विषयों पर आधारित हैं जो कि उनकी विभिन्न मुद्दों पर साहित्यिक समझ को रेखांकित करती हैं । संग्रह की प्रथम कहानी "खूंटे से बंधे लोग" जब मैंने पढ़ी तो लेखक के लेखन शिल्प का प्रभाव छोड़ गई और बता गई कि आगे की सब कहानियां भी बहुत बेहतर लिखी गई होंगी। कहानी लेखन दरअसल जीवन में घटी हुई घटनाओं या फिर केवल कल्पना के आधार पर सोची गई घटनाओं का दर्पण है। कई बार यह दर्पण अंदर से बाहर की यात्रा करता है तो कभी बाहर से भीतर की। जिस प्रकार हर घटना में कुछ व्यक्ति और परिस्थितियां होती हैं उसी प्रकार कहानी में भी कुछ व्यक्ति, स्थान और परिस्थितियां होती हैं। कहानी लेखन में इन घटनाओं का चित्रण परिवेश और पात्रों के माध्यम से कुछ इस प्रकार किया जाता है कि वह पाठक की जिज्ञासा को अंत तक बनाए रखे। एक पाठक की मानसिकता को अपनी कलम के कौशल से अंत तक पकड़े रहना कहानीकार की सबसे बड़ी खूबी है और इस खूबी का विर्क जी ने बाखूबी निर्वाह किया है। यही कारण है कि उनकी कहानियां पुरस्कृत हुई हैं और पाठकों का उन्हें भरपूर प्यार मिला है। कहानियां चाहे स्त्री प्रधान हों या पुरुष प्रधान, किसी खास समस्या, विषय या मुद्दे को लेकर लिखी गई हों या सबसे ज्यादा दोहराए जाने वाले लेकिन जटिल विषय प्रेम पर लिखी गई हों या इन सबसे हटकर किसी सामाजिक या राजनैतिक विषय पर आधारित हों.......  इन सब का ताना-बाना  कुछ इस तरह से  बुना जाना चाहिए कि  वे कहानी को सार्थक  करते हुए उन समस्याओं का निदान भी जरूर बताएं। इसके साथ ही दृश्यात्मकथा कहानी की सबसे बड़ी खूबी है। पाठक को लगे कि सब कुछ उसकी आंखों के सामने ही घटित हो रहा है। और लेखक ने अपने इस प्रथम कहानी-संग्रह में यथासंभव इन खूबियों का निर्वहन भी किया है।

बुधवार, अक्तूबर 02, 2019

यथार्थ पर आधारित कहानियाँ

कहानी-संग्रह - धरती की तलाश में 
लेखक - अजैब सिंह 
प्रकाशक - लेखक स्वयं (90507-94757)
पृष्ठ - 144 
कीमत - 150/-
अजैब सिंह से मैं फेसबक के जरिए परिचित हुआ । फेसबुक पर डाली उनकी पोस्टस समसामयिक मुद्दों पर आधारित होती हैं । उनकी इन रचनाओं से महसूस होता है कि वे मेहनती और उत्साही युवा हैं । उनसे बिना मिले भी मैं कह सकता हूँ कि वे विसंगतियों को देखकर चुप नहीं रहते । पेशे से अध्यापक होने के बावजूद उनकी तस्वीरें उन्हें किसान और पशुपालक सिद्ध करती हैं, लेकिन इसका कदापि अर्थ नहीं कि वे अध्यापन के पेशे के प्रति लापरवाह हैं । शिक्षा जगत में हो रहे अव्यावहारिक प्रयोगों पर उनकी टीस उनकी पोस्टों में झलकती है । सक्षम भैंस उनकी ऐसी ही चर्चित पोस्ट है, जिसका जिक्र उन्होंने अपनी कहानी में भी किया है । उनका जो रूप फेसबुक पर मिलता है, वही रूप कहानियों में भी विद्यमान है । उनके तेवर उनकी कहानियों को प्रभावी बनाते हैं ।

सोमवार, सितंबर 23, 2019

मुझे बोल्ड और बिंदास कहा गया – प्रियंका ओम

हिंदी का विद्यार्थी हूँ, हिंदी पुस्तकें पढ़ता रहता हूँ | इसी क्रम में तंजानिया में रह रही भारतीय मूल की युवा लेखिका प्रियंका ओम को पढ़ा | उनकी पुस्तकों की समीक्षा भी की | उनका पहला कहानी-संग्रह " वो अजीब लड़की " बेस्टसेलर के खिताब से नवाजा गया, तो वे ख़ुद लेडी मंटो के नाम से पुकारी गई | फेसबुक पर जुड़े होने के कारण उनसे बातचीत हुई | मन बनाया कि एक साक्षात्कार लिया जाए | फोन पर लम्बी बातचीत द्वारा यह संभव हो पाया | साक्षात्कार का यह मेरा पहला प्रयास है, आशा है आपको पसंद आएगा | 
साक्षात्कार 

मंगलवार, अगस्त 06, 2019

विशाल अनुभव से निकले मोतियों का संग्रह


दोहा-संग्रह - दोहों के दीप 
दोहाकार - लखविन्द्र सिंह बाजवा 
प्रकाशक - तस्वीर प्रकाशन, कालांवाली 
कीमत - 150 /-
पृष्ठ - 102 ( सजिल्द ) 
हरियाणा पंजाबी साहित्य आकादमी के संत तरन सिंह वहमी पुरस्कार से सम्मानित और पंजाबी में अनेक खंडकाव्य, महाकाव्य, मुक्तक काव्य और गद्य विधाओं की 15 पुस्तकों के रचयिता श्री लखविन्द्र सिंह बाजवा का हिंदी की पुस्तक के रूप में यह पहला प्रयास है और उन्होंने इसके लिए चुना है हिंदी की सर्वोतम विधा दोहे को | दोहे अपने लघु आकार और मारक क्षमता के लिए जाने जाते हैं | बाजवा जी ने अपने अनुभव के विशाल भंडार से दोहों के मोती इस संग्रह में पिरोये हैं |

रविवार, जुलाई 14, 2019

नए दौर की ग़ज़लों का संग्रह

ग़ज़ल-संग्रह – मिलो जब भी हमसे
गज़लकार – डॉ. मेजर शक्तिराज
प्रकाशक – आयुष बुक्स, जयपुर  
पृष्ठ – 80
कीमत – 150/- ( सजिल्द )
ग़ज़ल का संबंध शुरू में भले ही नारी सौन्दर्य और प्रेम से रहा हो, लेकिन वर्तमान में ग़ज़लें सभी समसामयिक विषयों पर रची जा रही हैं | इसी नई परम्परा को निभाया है, डॉ मेजर शक्तिराज ने अपने ग़ज़ल-संग्रह “ मिलो जब भी हमसे” में | इस संग्रह में 66 ग़ज़लें हैं, जो भाषा, कहन और विषय सभी दृष्टियों से नए दौर की ग़ज़लें हैं | शायर का ध्यान राजनीति, समाज की समस्यायों, रिश्ते-नाते, महबूब, प्रकृति आदि पर गया है | वह धर्म के स्वरूप पर भी विचार करता है और नैतिकता का उपदेश भी देता है |
            ग़ज़लकार होने के नाते उसका मानना है, कि ग़ज़ल कहने के लिए खास फन की जरूरत होती है | इस फन में भावुकता का भी अंश जरूरी होगा, तभी तो वह लिखता है –
जिसके नयन न हुए सजल / किस मुँह से वो कहे ग़ज़ल ( पृ. – 18 )
वह जिंदगी को ही ग़ज़ल मानकर चलने की सलाह देता है | वह कहता है, कि लक्ष्य की ओर पैर चलते रहने चाहिए | आपकी मुस्कान छीनने का हक़ किसी में नहीं | उसका दृष्टिकोण आशावादी है –
घोर निराशा की घटाएँ, बेशक हों आकाश में /
नई सभ्यता के अंकुर पनपेंगे घोर विनाश में ( पृ. – 19 )
इसी के चलते वह बंजर भूमि पर प्यार की फसल उगाने की बात कहता है |
            आशावादी होने के साथ-साथ वह समाज के यथार्थ को देखने से भी नहीं चूकता | उसका मानना है, कि अन्नदाता भूखा है, मजदूर को आटे-दाल की फ़िक्र है, हालांकि उसका यह भी मानना है –
काम करे तन-मन-बुद्धि से / सदा न वह कंगाल रहा है ( पृ. – 16 )
शायर वर्तमान समाज और वर्तमान हालात को बड़ी बारीकी से देखता है | उसका मानना है, कि पश्चिम की हवा से तेवर बदल रहे हैं, हवाओं में जहर घुला हुआ है, मोबाइल के कारण मेल-मिलाप का महत्त्व कम हो गया है, वृद्धाश्रम बढ़ गए हैं | रिश्ते जंजाल हो गए है और संस्कार फ़ुटबाल | भ्रूण हत्या से अपराध समाज में हो रहे हैं, लडकियाँ असुरक्षित हैं | आधुनिक दौर भी लड़कों पर ही केन्द्रित है –
लडकियाँ यहाँ अभी सुरक्षित नहीं /अभी यहाँ केवल लाल का मौसम है ( पृ. – 50 )
आरक्षण की समस्या है –
बिना योग्यता अफसर बनते आरक्षण से /
अगड़ों में कुंठा लाचारी रहती है / ( पृ. – 34 )
भारत में क्रिकेट का बोलबाल है, इसका प्रभाव भी उनकी ग़ज़लों पर दिखता है –
गुड बालिंग आउट कर सकती दस के दस /
लेकिन गेम जीतने खातिर रन जरूरी / ( पृ. – 28 )
वे साहित्य की विभिन्न विधाओं के वर्ण्य-विषय पर भी कलम चलाते हैं और कलमकारों को सलाह देते हैं –
खुले रखो तुम कर्ण नयन / वतन बेहाल जरूर लिखो / ( पृ. – 57 )
वह देश और गाँव का भी चित्रण करता है | उसका मानना है, कि वतन हमसे सिर्फ दो बूँद पसीने की माँगता है | उसकी नजरों में गाँव की तस्वीर आदर्शवादी ही है –
बेशक बढ़ती भूखमरी-बेरोजगारी / हिंसा कभी नहीं पकती इन गाँवों में / ( पृ. – 38 )
लेकिन जो भी गाँव से शहर जाता है, वह वापस गाँव नहीं जा पाता | वह जमाने की रफ्तार से कदम-से-कदम मिलाकर चलने का उपदेश देता है | वह योगाभ्यास और प्राणायाम की भी सलाह देता है |
            प्रकृति भी इन ग़ज़लों का विषय बनी है | शायर ने इसका वर्णन आलम्बन और उद्दीपन दोनों रूपों में किया है | वह नदी, बारिश आदि का चित्रण करता है –
सावन आया चला भी गया, खबर न कानोंकान हुई /
ना रिमझिम सी झड़ी लगी व ना बरखा घमासान हुई ( पृ. – 46 )
वह प्रकृति के माध्यम से जीवन दर्शन की बात भी करता है और मौसम का जीवन पर प्रभाव भी दिखाता है | जीवन-दर्शन की अभिव्यक्ति इस संग्रह के विभिन्न शे’रों में हुई है | उसका मानना है, कि सच बोलने वाले का सिर नहीं झुकता, मुस्कान बाँटने वाले के पास भरपूर खुशियाँ रहती हैं | खुशियाँ पाने के लिए छल करने की जरूरत नहीं होती -
तुम्हें भी मिलेंगी जिंदगी की खुशियाँ
मगर उनके वास्ते न किसी को छलो तुम ( पृ. – 51 )
वह बच्चों के साथ दोस्ती रखने की सलाह देता है -
ख़ुश रहना हो जीवन में / बच्चों के संग यारी रख ( पृ. – 70 )
वह प्यार का हिमायती है, उसे पता है, कि प्यार के बदले प्यार मिलेगा | प्यार संवेदनाओं से ही परिवार चलता है, वह प्यार मांगता है, क्योंकि जीवन की खुशियाँ दया, प्रेम, विश्वास में छुपी हैं | वह नफरत का विरोधी है -
नफरत हिंसा के दम पर ख़ुशी नहीं ठहरा करती /
जीवन में ख़ुश रहना है तो करो सभी से प्रीत  ( पृ. – 42 )
वह दीन-दुखी, लाचार का अपमान न करने की बात कहता है -
जब भी तुझसे हो सके हर मुफलिस की मदद कर
काम क्रोध लोभ मोह औ अहंकार को दूर कर ( पृ. – 35 )
इज्जत की रोटी कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है -
इज्जत की रोटी खाने को / सबको करना पड़ता हीला ( पृ. – 80 )
वह परमसंतोषी है –
जितना भी आपको प्राप्त है / उतना ही शायद पर्याप्त है ( पृ. – 53 )
वह आत्ममंथन पर बल देता है –
छिद्र अपनी कश्ती के ढूँढे नहीं / दोष हम देते रहें तूफानों को ( पृ. – 44 )
वह धर्म के वर्तमान स्वरूप पर भी प्रहार करता है | उसका मानना है, कि आजकल के संतों के लिए भी महल जरूरी हैं | वह ध्यान का हिमायती है और धर्म को भीतर खोजने की बात करता है –
जगह-जगह क्यों देवता पूजो ‘शक्ति’ /
मन के अंदर ढूँढ लें भगवान को ( पृ. – 44 )
            ग़ज़ल के परम्परागत विषय प्रेम और सौन्दर्य पर भी इन ग़ज़लों में पर्याप्त मात्रा में कहा गया है | कवि ने इसके लिए राधा-कृष्ण का भी सहारा लिया है | उनका मानना है, कि वो जवानी क्या जिसकी कोई कहानी नहीं | पहला प्रेम सदा याद रहता है | प्रेम पलों का वर्णन वे यूं करते हैं –
रोम-रोम हो जाया करता पुलकित तुझे देखकर /
आलिंगन से ही मिलती थी, प्रीत लता को खाद / ( पृ. – 60 )
प्रेम में असफलता का चित्रण करते हुए वह कहते हैं –
कोशिशें करते रहे हम, पर मंजूरी न मिली /
आशिकी हमको उन्हीं से, हम उन्हें भाए नहीं / ( पृ. – 30 )
प्रेम में असफलता क्यों मिलती है, इसका भी वे वर्णन करते हैं –
जो जानम के दिल की चाह न जान सकें /
यौवन में उनके दिल ही टूटा करते / ( पृ. – 39 )
प्रेम में सुन्दरता के वर्णन का विशेष स्थान है, वे सुंदर चाल का वर्णन करते हैं –
खूब अदा से चलते हैं इठलाकर /
अदा व थिरकती चल का मौसम है / ( पृ. – 50 )
            डॉ. शक्तिराज अपने कहन में व्यंग्य का भी समावेश करते हैं, उनके अनुसार संसद में कातिल और हत्यारों को आरक्षण मिलना चाहिए | आमा व्यवहार पर वे लिखते हैं –
पीछे बेशक टाँगें खींच / सम्मुख गहरी यारी रख /  ( पृ. – 25 )
            सामान्यत: ग़ज़ल  में अलग-अलग विषयों को कहा जता है, लेकिन मुसलसल ग़ज़ल एक ही विषय को लेकर लिखी जाती है | होली, बुद्ध, पत्नी, नदी, क्रोधित मित्र आदि विषयों को लेकर शायर ने मुसलसल ग़ज़लें भी कही हैं | बहर, काफिया, रदीफ़ में कहीं-कहीं चूक के बावजूद ग़ज़लें रवानी लिये हुए हैं | ग़ज़ल में उर्दू शब्दावली का प्रयोग तो सहज होता ही है, शायर ने देशज और तत्सम शब्दों को भी इनमें समाविष्ट किया है | मुहावरों का प्रयोग हुआ है | अलग-अलग आकार की बहरें हैं जिनमें कुछ बहुत छोटी भी हैं, यथा एक मतला देखिए –
अरसे बाद / आई याद ( पृ. – 56 )
            संक्षेप में, ‘ मिलो जब भी हमसे ’ जीवन को करीब से देखते हुए रचा गया ग़ज़ल-संग्रह है, जो भाव पक्ष और शिल्प पक्ष से सफल है और साहित्य जगत में अपनी सशक्त उपस्तिथि दर्ज करवाने को आतुर है |

दिलबागसिंह विर्क
गाँव - मसीतां, डबवाली, सिरसा
Pin – 125104
Mo. – 9541521947

रविवार, जुलाई 07, 2019

समीक्षाओं और प्रतिनिधि कविताओं का शानदार संकलन


पुस्तक – रूप देवगुण की काव्य-साधना
लेखिका – कृष्णलता यादव
प्रकाशन – सुकीर्ति प्रकाशन, कैथल
पृष्ठ – 232     
कीमत – 350/-
रूप देवगुण बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं | साहित्य में उन्होंने कहानी, लघुकथा, कविता, ग़ज़ल, समीक्षा आदि क्षेत्रों में अपनी लेखनी चलाई है | कृष्णलता यादव ने उनके कवि पक्ष को अध्ययन के लिए चुना और उनके सोलह कविता-संग्रहों को आधार बनाकर जिस कृति का सृजन किया है, वह है – “ रूप देवगुण की काव्य-साधना ”| यह कृति न सिर्फ रूप देवगुण के कविता-संग्रहों का मूल्यांकन करती है, अपितु हर संग्रह में उनकी प्रतिनिधि रचनाओं को भी प्रस्तुत करती है | प्रतिनिधि रचनाओं पर भी लेखकीय टिप्पणी है | इस प्रकार लेखिका ने लेखक के साथ-साथ संपादक का दायित्व भी निभाया है |

सोमवार, जून 24, 2019

अध्यात्म और नैतिकता की दृष्टि से जीवन को देखता संग्रह

कविता-संग्रह - साथी हैं संवाद मेरे 
कवि - ज्ञान प्रकाश पीयूष
प्रकाशन - बोधि प्रकाशन
पृष्ठ - 136
कीमत - 200/- ( सजिल्द )
ईश्वर, सृष्टि और समाज को केंद्र में रखकर लिखी गई 96 कविताओं का संग्रह हैं, " साथी हैं संवाद मेरे " । इन 96 कविताओं में संवाद, माँ, पिता और बेटी शीर्षक के अंतर्गत क्रमश: 5, 10, 6 और 7 कविताएँ हैं, इस प्रकार यह कुल  120 कविताओं का संग्रह है । सामान्यतः कविताएँ मध्यम आकार की हैं, लेकिन कवि ने लघुकविताओं को भी इस संग्रह में पर्याप्त स्थान दिया है ।

मंगलवार, जून 11, 2019

इतिहास और साहित्य का सुमेल

पुस्तक - आज़ादी के पहले और बाद
रचयिता - मनजीतकौर मीत
प्रकाशन - अंजुमन प्रकाशन
पृष्ठ - 112
कीमत - 150/- ( पेपरबैक )
भारत ने आज़ादी के लिए लम्बा संघर्ष किया है । आज़ादी अपने साथ दंगे लाई । वे जख़्म तो किसी - न - किसी तरह भर गए, लेकिन भारत की वर्तमान दशा ऐसी नहीं हो पाई, कि इस पर गर्व किया जा सके । महँगाई, भ्रष्टाचार, असुरक्षा आदि अनेक मुद्दे हैं । नेता काले अंग्रेज़ बन गए और जनता पिसती जा रही है । ये बातें हर भावुक इंसान को उद्वेलित करती हैं । लेखिका मनजीतकौर मीत भी इनसे उद्वेलित है । उसने इतिहास सुनाने और कविता कहने का कार्य एक साथ किया है । इस अनोखे प्रयोग को उसने प्रस्तुत किया है, अपनी पुस्तक " आज़ादी के पहले और बाद " में । मूलतः यह कविता-संग्रह ही है, लेकिन यहाँ-यहाँ ज़रूरी लगा, वहाँ पर इतिहास का वर्णन गद्य में भी किया गया है, इस प्रकार यह संग्रह 1757 से आज तक की महत्त्वपूर्ण घटनाओं को रेखांकित करने वाला दस्तावेज बन गया है ।

रविवार, अप्रैल 21, 2019

कहानीकार मालती मिश्रा की नज़र में कवच

वर्तमान परिवेश के धरातल पर रची गई काल्पनिक सत्य है 'कवच'

मानव का परिपक्व मन समाज की, परिवार की हर छोटी-बड़ी घटना से प्रभावित होता है और एक साहित्यकार तो हर शय में कहानी ढूँढ़ लेता है। आम व्यक्ति जिस बात या घटना को दैनिक प्रक्रिया में होने वाली मात्र एक साधारण घटना मान कर अनदेखा कर देते हैं या बहुत ही सामान्य प्रतिक्रिया देकर अपने मानस-पटल से विस्मृत कर देते हैं, उसी घटना की वेदना या रस को एक साहित्यिक हृदय बेहद संवेदनशीलता से महसूस करता है और फिर उसे जब वह शिल्प सौंदर्य के साथ कलमबद्ध करता है तो वही लोगों के लिए प्रेरक और संदेशप्रद कहानी बन जाती है। एक कहानीकार की कहानी कोरी काल्पनिक होते हुए भी अपने भीतर सच्चाई छिपाए रहती है, वह एक संदेश को लोगों के समक्ष रोचकता के साथ प्रकट करती है और चिंतन को विवश करती है। एक कहानीकार पाठक को मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के लिए जागरूक भी बनाता है। एक साहित्यकार अपने साहित्य से समाज के उत्थान या पतन दोनों की दिशा सुनिश्चित कर सकता है और साहित्य की विधाओं में कहानी अति प्रभावी होती है। इसमें लोगों को बाँधे रखने के साथ-साथ सकारात्मक या नकारात्मक सोच को जन्म देने की गुणवत्ता होती है।  कहानीकार दिलबाग 'विर्क' जी ने अपने संकलन 'कवच' में ऐसी ही इक्कीस संदेशप्रद कहानियों को संकलित किया है, जो वर्तमान समाज का आईना हैं। वर्तमान समाज की हर सकारात्मक, नकारात्मक पहलू पर उनकी लेखनी चली है। उनकी लेखनी से निकला हर शब्द कहानी की आत्मा प्रतीत होता है।
                 इसका कथानक रिश्तों की कशमकश, बेरोजगारी, रूढ़िवादिता, आधुनिकता की फिसलन, पारिवारिक बंधन की छटपटाहट आदि को अपने भीतर समेटे हुए है। कथोपकथन को पात्रों के अनुकूल रखने का प्रयास किया है। घर-गृहस्थी की चक्की में पिसता आज का युवा घर-परिवार के बंधनों से कुछ देर की मुक्ति हासिल कर मानों स्वयं को खुले आकाश का पंछी समझ लेता है और उसका चंचल मन कल्पनाओं के पंख लगा बंधन मुक्त स्वच्छंद होकर खुले आकाश में उड़ान भरना चाहता है और उसकी इस कल्पना की चिंगारी को हवा देने का काम आजकल सोशल मीडिया के द्वारा बखूबी कर दिया जाता है। कभी-कभी तो व्यक्ति मात्र क्षणिक हँसी-मजाक समझकर की गई बातों की श्रृंखलाओं में ऐसा उलझता जाता है कि उसे ज्ञात ही नहीं होता कि वह कितनी दूर निकल आया और जो वह कर रहा है वह गलत है या सही, किंतु किसी अपने के ऐसी परिस्थिति में होने की आशंका मात्र से सजग हो उठता है, 'खूँटे से बँधे लोग' कहानी के माध्यम से लेखक ने बेहद सजीवता से इसका चित्रण किया है। इसके एक-एक संवाद बेहद सहज आम बोलचाल की भाषा में लिखे गए हैं जो हिन्दी-अंग्रेजी के बंधनों से सर्वथा स्वतंत्र हैं।
          कहानी के संवाद पात्रों और घटनाओं को सजीवता प्रदान करते हैं। दृष्टव्य है- कहानी का मुख्य पात्र अपनी सोशल मीडिया की महिला मित्र के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहता है-
"नहीं-नहीं, हम खूँटे से बँधे लोग क्या सहेली बनाएँगे।"
"खूँटे?"
"घर गृहस्थी खूँटे ही तो हैं।"- "हा हा हा" कहकर रमेश ने अपनी इस गंभीर बात को मजाक का रंग देने की कोशिश की।
"हम्म, कभी-कभी छूट तो मिल ही जाती होगी?" उसने आँख मारती स्माइली के साथ मैसेज भेजा।
"छूट तो कहाँ मिलती है, बस खूँटे पर बँधे थोड़ा उछल-कूद कर लेते हैं।" रमेश ने भी उसी स्माइली के साथ रिप्लाई किया।
               पुस्तक की प्रतिनिधि कहानी 'कवच' के माध्यम से लेखक निश्चित समय पर कार्य न कर पाने की स्थिति में बहानों का कवच तैयार करने के प्रयास करता है जो एक मानव मन की सहज प्रक्रिया होती है और मस्तिष्क पर यही दबाव लेकर सो जाने से स्वप्न में वही सब देखता है कि महाभारत के पात्रों ने भी किस प्रकार स्वयं को  निर्दोष दिखाने के लिए कवच ओढ़ रखा है।  महाभारत के पात्रों के माध्यम से पौराणिकता में पत्रकार रंजन जैसे आधुनिक पात्रों को सम्मिलित करके लेखक ने कहानी को वर्तमान धरातल पर सार्थक कर दिया है। वहीं 'सुहागरात' जैसी कहानी समाज में व्याप्त रिश्तों के विकृत पहलू को नग्न करती है।
                     कवच की सभी कहानियाँ वर्तमान परिवेश के धरातल पर रची गई काल्पनिक सत्य हैं। सभी कहानियों को पढ़कर ऐसा प्रतीत होता है कि ये पात्र तो हमारे जाने-पहचाने से हैं, शायद ये कहानी हम अक्सर अपने आसपास देखते हैं। जब किसी कहानी को पढ़ते हुए पाठक स्वयं को उस कहानी का पात्र महसूस करने लगे तो वह कहानी कहानी नहीं जीवन प्रतीत होने लगती है, कुछ ऐसी ही हैं कवच की जीवंत कहानियाँ।
                    संबल जैसी कहानी जहाँ आजकल लड़कियों का संबल बनाए रखने हेतु और बुराई से सामना करने के लिए माता-पिता को बेटियों के साथ मित्रवत् व्यवहार करने की सीख देती है, वहीं कार्यक्षेत्र में महिला सहकर्मियों को लेकर पुरुष वर्ग द्वारा बनाई जाने वाली बातें तथा किंवदंतियों की भी बड़ी खूबसूरती से 'चर्चा' कहानी में चर्चा की गई है।
                         जहाँ एक ओर जाति-पाँति, धर्म-गोत्र में उलझे समाज के स्याह पहलू में विलीन बेटियों की व्यथा को दर्शाते हुए माता-पिता के बलिदान के द्वारा इस रूढ़िवादिता के तिमिर से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाने का प्रयास 'बलिदान' कहानी का मूल विषय है, तो वहीं पुत्र और पति के रिश्तों में पिसते एक ऐसे पुरुष वर्ग की दास्तां सोचने पर विवश कर देती है कि वास्तव में दोष किसका है? साधारण नौकरीपेशा उस पुत्र का जो अपनी माँ को संतुष्ट रखने के प्रयास में पत्नी की दृष्टि में उपेक्षित होता है या उस पति का जो पत्नी के साथ सामंजस्य बिठाने के प्रयास में माँ की उलाहनों का शिकार होता है, और अंततः माँ और पत्नी इन 'दो पाटन के बीच' पिसता हुआ उस अपराध का सजाभोगी बनता है, जो उसने किया ही नहीं।
                     कार्यालयी परिवेश में साथ काम करते हुए विवाहेतर आकर्षण का सजीव चित्रण 'च्युइंगम' के माध्यम से किया है तो बढ़ती महात्वाकांक्षाओं को पूरा करने और दिखावे के अधीन होकर खर्चे पर नियंत्रण न करके कर्ज के बोझ में दबकर आत्महत्या करने की घटना का बेहद सजीव चित्रण कहानी 'सुक्खा' के माध्यम से किया गया है।
                   एकबार यदि किसी के माथे सजायाफ्ता का कलंक लग जाए तो वह कभी पीछा नहीं छोड़ता और व्यक्ति निराशा के दलदल में धँसता जाता, इसका उदाहरण है कहानी 'दलदल'।
                   कॉलेज के दिनों में दोस्ती के महत्व तथा प्यार के इज़हार न कर पाने की कशमकश का चित्र 'इजहार' में जीवंत हो उठा तथा रोज़गार की आड़ में उसूलों और अनुचित कार्यों के मध्य जद्दोज़हद कहानी 'रोज़गार' में परिलक्षित है।
                     देश के प्रति उदासीन रवैया दर्शाती कहानी 'गर्लफ्रैंड जैसी कोई चीज' तथा भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, लाचारी, गरीबी और बेरोजगारी पर प्रहार है 'कीमत' कहानी।
                           कलुषित मानसिकता, चारित्रिक पतन और  समाज की विद्रूपताओं का आईना है 'प्रदूषण' तो दिल और दिमाग के अन्तर्द्वन्द्व में मानवता और नैतिकता का ह्रास दर्शाती कहानी 'गुनहगार' जो पाठक को झकझोर कर रख देने की क्षमता रखती है।
लेखक ने समाज के हर पहलू को पाठक के समक्ष प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करने का प्रयास किया है।
                      अंजुमन प्रकाशन से प्रकाशित 152 पृष्ठ की 'कवच' का मूल्य मात्र 150/ है।
                मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि 'कवच' की कहानियाँ पाठक को बाँधे रखने में पूर्णतः सक्षम हैं तथा इसके प्रत्येक पात्र को आप अपने आसपास महसूस कर पाएँगे। लेखक अपनी कहानियों के माध्यम से जो संदेश पाठक तक पहुँचाना चाहते हैं उसमें पूर्णतः सफल हुए हैं।

मालती मिश्रा 'मयंती'
समीक्षक, कहानीकार व लेखिका
बी-20, गली नं०- 4, भजनपुरा, दिल्ली-110053
मो. 9891616087

बुधवार, अप्रैल 10, 2019

ज्ञानप्रकाश पीयूष जी की नज़र में कवच

पुस्तक का नाम - कवच (कहानी-संग्रह)
लेखक - दिलबागसिंह विर्क 
विधा - कहानी 
प्रकाशन- अंजुमन प्रकाशन, प्रयागराज
प्रथम संस्करण - 2019 
मूल्य: 150रूपये
पृष्ठ सं.:152 
प्राप्ति स्थान - पेपरबैक संस्करण, kindle 
मसीतां,डबवाली ,सिरसा के बहु चर्चित साहित्यकार दिलबाग सिंह विर्क द्वारा रचित कहानी संग्रह 'कवच' प्राप्त हुआ। इसके लिए इन्हें हार्दिक धन्यवाद एवं शुभकामनाएं।
                    प्रस्तुत संग्रह में इनकी 21 कहानियाँ संगृहीत हैं,जो सामाजिक सरोकारों से अनुस्यूत विविध विषयों पर आधारित यथार्थवादी कहानियाँ हैं। इनमें कतिपय कहानियाँ स्थानीय,राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत हो चुकी हैं।
              'क़ीमत' कहानी पर विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस द्वारा आयोजित करवाए गए अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में इन्हें सौ डॉलर का सांत्वना पुरस्कार मिला। इसी कहानी को स्थानीय दैनिक समाचार पत्र 'सच कहूँ' में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर सम्मान मिला।तथा इससे पूर्व इसी दैनिक समाचार पत्र में इनकी कहानी 'गर्ल फ्रेंड जैसी कोई चीज' को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।
               प्रदूषण' कहानी को 'डेमोक्रेटिक-वर्ल्ड' पत्रिका की 'नव सृजन' प्रतियोगिता में गौरवपूर्ण स्थान मिलने पर इन्हें पत्रिका के अंक सहित पारिश्रमिक भी प्राप्त हुआ। इसी प्रकार 'दो पाटन के बीच'और 'रोजगार' कहानी भी 'शब्द बूँद' पत्रिका में प्रकाशित होने का सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं।
            युवा कहानीकार प्रियंका ओम के अतिथि सम्पादन में प्रकाशित होने वाले 'प्रभात खबर' के अंक में 'खूँटों से बंधे लोग'कहानी का प्रकाशन अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
             'सुक्खा' और 'दलदल' व्यंग्य प्रधान कहानियाँ हैं,जिनमें समाज के सामयिक यथार्थ पर तीक्ष्ण कटाक्ष किया है। 'सुक्खा' कहानी में अपनी हैसियत से अधिक खर्च करने के मिथ्या दम्भ को रेखांकित किया किया है, बैंक व महाजन से कर्ज़ लेने, ज़मीन गिरवी रख कर और बेच कर भी ठाठ से जीने की दुष्प्रवृत्ति पर कटाक्ष किया हैं।
              'दलदल' कहानी में अपराध के दलदल में एक बार फँस जाने पर उससे निकलने को बड़ा मुश्किल बताया है,व्यक्ति अपराध की दुनिया से बाहर निकलना चाहे तब भी पुलिस के अविश्वसनीय रवैये के कारण निकलना असम्भव होजाता है। पुलिस की नकारात्मक सोच पर कटाक्ष किया है।
               आलोच्य कृति की 'कवच' कहानी बड़ी मार्मिक , प्रतीकात्मक और महाभारत की घटना पर आधारित है।इसी कहानी को केंद्र बिन्दु में रख कर लेखक ने कृति का शीर्षक 'कवच' रखा है,जो सर्वथा समीचीन है।
                   'इज़हार' कहानी में निःशब्द प्यार के महत्त्व को अंगीकार किया है,तथा 'बलिदान' में प्यार के लिए बलिदान की अपरिहार्यता को प्रतिपादित किया है। संग्रह की रोज़गार, ज़िन्दगी का अन्याय,सम्बल,बीच का रास्ता आदि कहानियाँ बहुत उत्कृष्ट एवं सन्देशप्रद हैं।
                रोचक शैली एवं सरल भाषा में रचित ये कहानियाँ संवाद-योजना ,अभिव्यक्ति कौशल,उद्देश्य, प्रयोजन, शीर्षक और समग्र प्रभाव की दृष्टि से सफ़ल व उज्ज्वल कहानियाँ हैं। लेखक दिलबाग सिंह विर्क की आगामी कृति इससे भी बेहतर और उत्कृष्ट होगी,इन्हीं शुभकामनाओं सहित,हार्दिक
साधुवाद।
समीक्षक,
ज्ञानप्रकाश 'पीयूष' ,आर.ई.एस.
पूर्व प्रिंसिपल,
1/258 मस्जिदवाली गली
तेलियान मोहल्ला, सिरसा (हरि.)
पिन-125055, मो. 94145-37902.
मो.-70155-43276
ईमेल-gppeeyush@gmail.com

बुधवार, अप्रैल 03, 2019

डॉ. शील कौशिक की नज़र में कवच

जीवन की विसंगतियों का सफल चित्रण

समीक्ष्य कृति: कवच (कहानी-संग्रह)
कहानीकार: दिलबागसिंह विर्क 
प्रकाशन: अंजुमन प्रकाशन, प्रयागराज
मूल्य: 150रूपये
पृष्ठ सं.:152 
प्राप्ति स्थान - पेपरबैक संस्करण, kindle 
दिलबागसिंह विर्क का ‘कवच’ सद्यप्रकाशित व पहला कहानी संग्रह हैI इसमें 152 पृष्ठों में समाई 21 बेजोड़ कहानियाँ हैं, जो बरबस ही पाठक का ध्यान आकर्षित करती हैं यूँ तो वे बहुत समय से पंजाबी व हिन्दी में कहानियाँ लिख रहे हैं, उनकी स्वीकारोक्ति है कि उनकी बहुत-सी कहानियाँ समय–समय पर आयोजित प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत व प्रशंसित हुई हैं, जिन्होंने उन्हें इन कहानियों को संग्रह के रूप में देने के लिए प्रोत्साहित किया हैI लेखक ने अपने आस-पास के परिवेश को बखूबी समझा है और इन कहानियों में पारम्परिक निर्वाह के साथ-साथ आधुनिक को भी वहन किया हैI 
            एकदम नये नज़रिये का प्रतिफलन कही जा सकती है कहानी ‘कवच,’ जिसमें महाभारत के पौराणिक पात्रों को माध्यम बना कर मनुष्य की अकर्मण्यता की प्रवृति पर कटाक्ष किया गया हैI स्वप्न में अमित पत्रकार द्वारा महाभारत के विविध पात्रों से पूछे गये प्रश्नों के उत्तरों में बास द्वारा दिए गये प्रोजेक्ट के असफल होने के कारणों को समझने-जानने की बजाय हल के रूप में कुछ हथियार और कवच खोज लेता हैI संवादात्मक शैली में लिखी यह कहानी अपना समुचित प्रभाव छोड़ती हैI 
                 वर्तमान में फेसबुक व वाह्ट्सएप ने विपरीत लिंगियों की मित्रता के नये आयाम दिए हैंI ‘खूँटो से बंधे लोग’ ऐसे की कथानक का निर्वाह करती हैI वैवाहिक बंधन में बंधा नायक रमेश इस नये चलन का लाभ लेकर मधु से चेटिंग करने लगता हैI परन्तु पत्नी के मोबाइल पर लगातार आती मैसेज की रिंगटोन उसे आशंका व प्रश्नाकूल स्थिति में ले आती है...कहीं उसकी पत्नी? यह सोचते ही वह वाई-फाई आफ कर देता हैI दरअसल एक संस्कारित व्यक्ति समय के परिवर्तन और मूल्यों के संक्रमण से अधिक समय तक प्रभावित नहीं रह सकताI वैवाहिक संस्कारों में बंधा रमेश का मन थोड़ी-बहुत उछल-कूद बेशक कर ले, पर आखिर अपने खूँटे पर ही लौट आता हैI कहानीकार ने वैवाहिक बंधन को खूँटे से बंधा होने की नई व्यंजना दी हैI 
                        ‘दो पाटन के बीच’ एक ग्रामीण आंचल की साधारण से पंजाबी परिवार की साधारण विषय की कहानी हैंI जैसा कि कबीर के दोहे से लिए कहानी के शीर्षक से ही इंगित है कि कथानायक भूपिंदर सास-बहू की प्रतिदिन होने वाली झिकझिक से परेशान हैI वह कभी माँ को समझाता है तो कभी पत्नी कोI आखिकार उसकी पत्नी मनजोत आत्महत्या कर लेती हैI कहानी में भूपिंदर की विवशता का सटीक चित्रण प्रभावित करता हैI
                 आत्मकथात्मक शैली में लिखी कहानी है ‘गर्लफ्रेंड जैसी कोई चीज़ नहीं’ स्वानुभव से मिले इस कथानक में लेखक का अपने दोस्तों की विश्रृंखलता के प्रति गुस्सा हैI बिना टिकट यात्रा करना लेखक को सोचने पर मजबूर कर देता हैI क्या हम अपना ज़मीर बेच कर राष्ट्र के साथ धोखा नहीं कर रहे और टिकट निरीक्षक को कुछ रिश्वत देकर उसका घर नहीं भर रहे? दोस्तों द्वारा टिकट के रूपये बचाकर गर्लफ्रेंड को गिफ्ट देना व फिल्म देखना उसे आहत करता है और वह कह उठता है, “देश क्या कोई गर्लफ्रेंड जैसी कोई चीज़ होता है?” लेखक की आत्मसजगता उसे ऐसा करने स रोकती हैI 
                    समग्रत: ‘कवच’ कहानी-संग्रह की प्रत्येक कहानी में अपने समय और समाज की आहट हैI कहानीकार इन स्थितियों से अवसादग्रस्त न होकर चुनौतियों को स्वीकार करते हुए आश्वस्ति का दामन थामता प्रतीत होता हैI वह पात्रों के मनोजगत में प्रवेश करने का भी हुनर रखता हैI उपरोक्त के अतिरिक्त संग्रह की कीमत, प्रदूषण व गुनहगार अन्य उल्लेखनीय कहानियाँ हैंI कहानियों में सरल, सहज, सम्प्रेष्य भाषा, कथ्यों की परिपक्वता व शिल्प की सुगढ़ता के दर्शन होते हैंI अलग धरातल पर बुने व बहुरंगी सोच वाले इस संग्रह के लिए दिलबागसिंह को अशेष बधाईI वे अभी उर्जावान, बुद्धिमान व संवेदनशील युवा हैं और भविष्य में उनसे और भी बेहतरीन कहानियों की उम्मीद की जा सकती हैI फ़िलहाल मैं पूरी तरह आशान्वित हूँ कि पहलौठी सन्तान की तरह इस कृति को पाठकों का असीम प्यार व दुलार मिलेगाI
शुभाकांक्षी 
मो.9416847107 डॉ. शील कौशिक
( हरियाणा की श्रेष्ठ महिला रचनाकार सम्मान प्राप्त साहित्यकार)

बुधवार, मार्च 27, 2019

प्रियंका ओम की नजर में कवच

कहानी संग्रह- कवच
लेखक-दिलबागसिंग विर्क
प्रकाशक- अंजुमन प्रकाशन
मूल्य-150
प्राप्ति स्थान - पेपरबैक संस्करण, kindle 
कहानी अच्छी खराब लग सकती है, क्योंकि वह व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है, लेकिन कहानी को कहानी लगना चाहिए और इस दृष्टिकोण से दिलबाग सिंह विर्क का कहानी संग्रह कवच पठनीय है . कवच में कुल इक्कीस कहानियां है, जो अपने लघु आकार के कारण चाय के कप के साथ-साथ समाप्त हो जाती हैं . इस संग्रह की कहानियों की प्रमुख विशेषता यह है कि ये काल्पनिक जगत से संबंधित न होकर सामाजिक धरातल पर आधारित हैं. लेखक की भाषा पर पकड़ है और भाषा और कथानक के दृष्टिकोण से सभी कहानियां सरल और सरस हैं . खूँटे से बंधे लोग, च्युइंगम, फिसलन आज के फेसबुक, व्हाट्स एप का दौर की कहानियाँ हैं, जिनमें से खूँटों से बंधे लोग मेरे आतिथ्य संपादन में प्रकाशित प्रभात खबर में प्रकाशित हुई और पाठकों को बेहद पसंद आई . सुहागरात भी एक सुंदर कहानी है, जो वेश्याओं के जीवन पर आधारित है. कवच एक व्यंग्य है, जिसे आप को खुद ही पढ़ना चाहिए.
           संक्षेप में, इतना ही इतना ही कहा जा सकता है, कि इस संग्रह को पढ़कर आप निराश नहीं होंगे.

प्रियंका ओम

बुधवार, मार्च 20, 2019

महिमाश्री की नज़र में कहानी-संग्रह कवच

आधुनिक परिवेश और आभासी संसार के किस्से- “कवच
कहानी संग्रह- कवच
लेखक-दिलबागसिंग विर्क
प्रकाशक- अंजुमन प्रकाशन
मूल्य-150
प्राप्ति स्थान - पेपरबैक संस्करण, kindle 
मुहब्बत में असफल प्रेमियों के लिए दो रास्ते होते हैं। एक, तो प्रेमी को भूल जाओ और दूसरा, प्रेमी को दिल के किसी कोने में छुपाकर उसके यादों में जिंदगी गुजार दो।

रविवार, मार्च 10, 2019

अतीत के पन्नों में झाँकती कहानियाँ

कहानी-संग्रह - इंतज़ार अतीत के पन्नों से
लेखिका - मालती मिश्रा
प्रकाशन - समदर्शी प्रकाशन, भिवानी
पृष्ठ - 146
कीमत - 175/-
अतीत के पन्नों में झाँकते हुए मालती मिश्रा ने जिन कहानियों की रचना की है, उनका संकलन है "इंतज़ार अतीत के पन्नों से" । इस संकलन में तेरह कहानियाँ है, जो ज्यादातर सामाजिक ही हैं । प्रेम कहानियाँ भी हैं, लेकिन प्रेम की सहज स्वीकृति नहीं है । ज्यादातर पात्र माँ-बाप की मर्जी के ख़िलाफ़ जाकर विवाह करते हैं । माँ-बाप की मर्जी के ख़िलाफ़ जाकर विवाह करने का लड़कियों के जीवन पर प्रभाव दिखाना भी लेखिका का उद्देश्य रहा है । गलतफहमियों का प्रभाव भी दिखाया गया है और अतीत और वर्तमान की तुलना भी है ।

बुधवार, मार्च 06, 2019

किताब प्रेमी की नज़र में "कवच"

कहानी-संग्रह - कवच
कहानीकार - दिलबागसिंह विर्क
समीक्षक - किताब प्रेमी
प्रकाशक - अंजुमन प्रकाशन, प्रयागराज
पृष्ठ - 152
कीमत - 150/- 
पुस्तक प्राप्ति स्थान - amazon
दिलबागसिंह विर्क द्वारा लिखी कवच नामक क़िताब में आपको 21 कहानियों का संग्रह मिलेगा। इस किताब में हमारी असल जिंदगी पर आधारित कहानियों का संकलन है। किताब पढ़ते वक़्त आपको यह महसूस होगा कि इन कहानियों को तो मैं रोज़ अपने आस-पास घटित होते हुए देखता हूँ।

बुधवार, फ़रवरी 27, 2019

मीनाक्षी सिंह भारद्वाज जी की नज़र में 'कवच'

कहानी-संग्रह - कवच
कहानीकार - दिलबागसिंह विर्क
समीक्षक - मीनाक्षी सिंह भारद्वाज
प्रकाशन - अंजुमन प्रकाशन, प्रयागराज
पृष्ठ - 152
कीमत - 150/ ( पेपरबैक )
पुस्तक प्राप्ति का स्थान - amazon
इक्कीस कहानियों का संग्रह है कवच, जिसकी काफी सारी कहानियाँ पुरस्कृत हो चुकी है। लेखक दिलबागसिंह विर्क लिखित इस संग्रह की तकरीबन हर कहानी को पढ़ते हुए हमें यह महसूस हुआ कि इसके पात्र किसी न रूप में हमसे जुड़े हुए हैं।

बुधवार, जनवरी 30, 2019

समाज का यथार्थ चित्रण करता अनूठा कविता-संग्रह


कविता-संग्रह – दशरथ है वनवास ने
कवि – गौतम इलाहाबादी
प्रकाशक – अमृत बुक्स
कीमत – 250 /-
पृष्ठ – 96 ( सजिल्द )
गौतम इलाहाबादी द्वारा रचित “ दशरथ है वनवास में ” शिल्प के दृष्टिकोण से भले ही दोहा-संग्रह लगता हो, लेकिन है यह कविता-संग्रह ही | कवि ने भी इसे कविता-संग्रह ही कहा है, क्योंकि दस-दस दोहों को 39 शीर्षकों के अंतर्गत रखा गया है | दोहे मुक्तक होते हैं, लेकिन इस संग्रह में बहुधा दोहे तब तक समझ नहीं आते, जब तक कविता के शीर्षक को ध्यान में न रखा जाए | यथा –
करता मेहनत सर्वदा, कभी न माँगे भीख
हो सके तो आप भी, लेवें उससे सीख | ( पृ – 34 )

बुधवार, जनवरी 23, 2019

कवच - पाठकों की नज़र में

कहानी-संग्रह - कवच
लेखक - दिलबाग सिंह विर्क
प्रकाशक - अंजुम प्रकाशन
संस्करण - प्रथम, जनवरी 2019
पृष्ठ - 152
मूल्य - 150 /- ( पेपरबैक )
पुस्तक प्राप्ति का स्थान - Amazon

मंगलवार, जनवरी 08, 2019

बालमन के विविध पहलुओं को उद्घाटित करता लघुकथा-संग्रह


लघुकथा-संग्रह - हरियाणा की बल लघुकथाएँ 
संपादक - डॉ. राजकुमार निजात 
प्रकाशक - एस.एन.पब्लिकेशन
पृष्ठ - 176  
कीमत - 550 / - ( सजिल्द )
बच्चों को ईश्वर का रूप कहा जाता है, क्योंकि वे बड़े भोले और साफ़-दिल होते हैं | बालमन को समझने के लिए बड़ी पारखी नजर की जरूरत होती है | “ हरियाणा की बाल-लघुकथा ” एक ऐसा लघुकथा-संग्रह है, जिसमें एक-दो नहीं, अपितु ऐसे बाईस पारखी लघुकथाकार शामिल हैं, जिन्होंने बालमन का बड़ी बारीकी से विश्लेषण किया है और बड़ी सटीकता से इसको ब्यान किया है | इन लघुकथाकारों का संबंध भले ही हरियाणा से है, लेकिन इनकी ख्याति वहां तक फैली हुई है, जहाँ तक लघुकथा की ख्याति है | इन लब्धप्रतिष्ठ लघुकथाकारों को एक विषय पर एक साथ लाने का महत्ती कार्य किया है राजकुमार निजात जी ने | 

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...