कविता-संग्रह - कोहरा सूरज धूप
कवि - बृजेश नीरज
प्रकाशन - अंजुमन प्रकाशन, इलाहाबाद
कीमत - 120/-
पृष्ठ - 112
अंजुमन प्रकाशन, इलाहाबाद की साहित्य सुलभ योजना के अंर्तगत प्रकाशित बृजेश नीरज का
कविता संग्रह "कोहरा सूरज धूप" अपने नाम के अनुरूप प्रकृति के चित्रण से भरपूर है, लेकिन कवि ने प्रकृति के मनोहारी चित्र कम ही खींचे हैं। प्रकृति के
अवयव उद्दीपन का काम करते हैं। कवि निराश है, हालांकि वह हताश नहीं, उसके भीतर आक्रोश है और इसे बयान करने के लिए वह प्रकृति का सहारा
लेता है।