पुस्तक – हरियाणवी सिनेमा : संदर्भ कोष
लेखक – रोशन वर्मा
प्रकाशक – लक्ष्य बुक्स, पिंजौर
पृष्ठ – 176 ( पेपर बैक )
कीमत – 500 /-
संस्कृति किसी समाज में गहराई तक व्याप्त गुणों का नाम है जो लोगों के सोचने, बोलने, कार्य करने, खाने-पीने में झलकता है । नृत्य, गायन, साहित्य, कला, वास्तु आदि संस्कृति को सुरक्षित रखने में सहायक होते हैं । फिल्मों का योगदान भी इस दृष्टिकोण से अमूल्य है । हरियाणवी सिनेमा हरियाणवी संस्कृति को संजोने का काम कर रहा है, लेकिन हरियाणवी फिल्मों की दशा और दिशा कैसी है, इससे बहुत से लोग परिचित नहीं । इस क्षेत्र में रोशन वर्मा की पुस्तक “ हरियाणवी सिनेमा संदर्भ कोष ” महत्त्वपूर्ण पुस्तक है ।