कहानी-संग्रह - कवच
कहानीकार - दिलबागसिंह विर्क
समीक्षक - मीनाक्षी सिंह भारद्वाज
प्रकाशन - अंजुमन प्रकाशन, प्रयागराज
पृष्ठ - 152
कीमत - 150/ ( पेपरबैक )
पुस्तक प्राप्ति का स्थान - amazon
इक्कीस कहानियों का संग्रह है कवच, जिसकी काफी सारी कहानियाँ पुरस्कृत हो चुकी है। लेखक दिलबागसिंह विर्क लिखित इस संग्रह की तकरीबन हर कहानी को पढ़ते हुए हमें यह महसूस हुआ कि इसके पात्र किसी न रूप में हमसे जुड़े हुए हैं।