14 फरवरी किसी के लिए प्यार का दिवस है तो किसी के लिए विरोध का .युवा दिलों को इसका बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है , लेकिन भारतीय संस्कृति के पक्षधर इसके कट्टर विरोधी हैं . यह दिन मनाया जाना चाहिए या नहीं , इस पर मतभेद होंगे ही क्योंकि पीढ़ियों का अन्तराल सोच में अंतर पैदा करता है . युवा पीढ़ी पाश्चात्य रंग में रंगती जा रही है . पाश्चात्य संस्कृति उसे बेहतर नजर आती है . यही कारण है कि वैलेंटाइन डे का विरोध होता है . वैसे भारतीय समाज सहनशील समाज है . अनेक संस्कृतियों को यह अपने में समेटे हुए है , इसको को भी स्वीकार किया जा रहा है , विरोध है तो सिर्फ कुरूप पक्ष का .
अगर वैलेंटाइन डे प्यार का दिवस है तो किसी को इसका विरोध नहीं करना चाहिए ,लेकिन समस्या तो यह है कि आज का प्यार , प्यार कम वासना अधिक है .कालेज के बच्चों को छोडो स्कूलों के नासमझ , नाबालिग बच्चों को भी यह बीमारी लगी हुई है . बीमारी शब्द इसलिए कि इस स्तर पर प्यार की कोई समझ नहीं होती और महज़ शारीरिक आकर्षण ही प्यार का आधार होता है . प्यार वासना न था , न है ,न होगा . भारतीय संस्कृति में प्यार इबादत है , लेकिन पाश्चात्य रंग में रंगी फिल्मों में यह कमीना हो गया है और युवा पीढ़ी जो फिल्मों से प्रभावित है इसे इसी रूप में स्वीकार कर रही है . वैलेंटाइन डे आवारागर्दी करने का सर्टिफिकेट मात्र है इसीलिए इसका विरोध है .
प्यार तो जीवन का आधार है .माना कि कुछ लोग प्यार को प्यार भी मानते हैं फिर भी इसके लिए एक दिन निर्धारित करना कोई प्रासंगिक बात नहीं दिखती . प्यार करना शुरू आप किसी खास दिन से तो नहीं करते . वास्तव में प्यार किया ही कब जाता है , प्यार तो होता है और होने का दिन निर्धारित नहीं होता . यह वैलेंटाइन डे कि परम्परा तो किशोरों को भटका रही है . करियर बनाने कि उम्र में ध्यान भटकाने के लिए ऐसे दिवस सहायक सिद्ध होते हैं इसलिए इनसे परहेज़ ही बेहतर है .
भारतीय समाज में रहते हुए हमें भारत की परिवारवादी परम्परा पर विश्वास करना चाहिए . शादी परिवार का आधार है . शादी औपचारिक भी हो सकती है और यह प्रेम विवाह भी , लेकिन प्रेम को पवित्र रखना ही होगा . प्रेम फैले यह तो जरूरी है , लेकिन यदि प्रेम के नाम पर विद्रूपता फैले तो इसका विरोध होना ही चाहिए .
* * * * *
2 टिप्पणियां:
निसंदेह प्रेम फैले , लेकिन संस्कृति कों बिना कोई क्षति पहुंचाए हुए।
अति सर्वत्र वर्जयेत्....अति के बिना प्रेम पूज्य होता है।
एक टिप्पणी भेजें