BE PROUD TO BE AN INDIAN

बुधवार, अगस्त 17, 2016

हरियाणवी फिल्मों को समझने और उन्हें प्रगति की राह दिखाती पुस्तक

पुस्तक – हरियाणवी सिनेमा : संदर्भ कोष
लेखक – रोशन वर्मा
प्रकाशक – लक्ष्य बुक्स, पिंजौर
पृष्ठ – 176 ( पेपर बैक )
कीमत – 500 /-
संस्कृति किसी समाज में गहराई तक व्याप्त गुणों का नाम है जो लोगों के सोचने, बोलने, कार्य करने, खाने-पीने में झलकता है । नृत्य, गायन, साहित्य, कला, वास्तु आदि संस्कृति को सुरक्षित रखने में सहायक होते हैं । फिल्मों का योगदान भी इस दृष्टिकोण से अमूल्य है । हरियाणवी सिनेमा हरियाणवी संस्कृति को संजोने का काम कर रहा है, लेकिन हरियाणवी फिल्मों की दशा और दिशा कैसी है, इससे बहुत से लोग परिचित नहीं । इस क्षेत्र में रोशन वर्मा की पुस्तक “ हरियाणवी सिनेमा संदर्भ कोष ” महत्त्वपूर्ण पुस्तक है ।

सोमवार, अगस्त 08, 2016

क्षण विशेष को चित्रित करती लघु कविताएँ

कविता संग्रह – पत्तों से छनकर आई चाँदनी
कवि – रूप देवगुण
प्रकाशक - सुकीर्ति प्रकाशन, कैथल
पृष्ठ - 86
मूल्य - 200 / -  ( सजिल्द )
साहित्य समाज सापेक्ष होता है | आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में लम्बी विधाओं को पढ़ने का समय लोगों के पास कम ही है | लघुकथा इसी कारण आज एक लोकप्रिय विधा बन चुकी है | यूं तो लघु कविताएँ भी समय-समय पर लिखी जाती रही हैं, लेकिन अभी तक इन्हें अलग विधा के रूप में स्वीकार नहीं किया जाता, लेकिन रूप देवगुण जी इसे अलग विधा के रूप में स्थापित करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और इसी कड़ी में उन्होंने लघु कविताओं का तीसरा संकलन “ पत्तों से छनकर आई चाँदनी ” साहित्य जगत को दिया है | इस संग्रह में उन्होंने 119 लघु कविताओं को 10 शीर्षकों के अंतर्गत रखा है | 

सोमवार, अगस्त 01, 2016

पाठकों और शोधार्थियों, दोनों के लिए उपयोगी पुस्तक

पुस्तक - रूप देवगुण की कहानियों में सामाजिक संदर्भ
लेखिका - शील ‘ शक्ति ’
प्रकाशन - सुकीर्ति प्रकाशन, कैथल 
पृष्ठ - 160 ( सजिल्द ) 
कीमत - 350 / -
वाद और विचारधाराओं में जकड़े साहित्यकारों को अगर छोड़ दें तो सामान्यत: साहित्यकार लिखते समय रचना को महत्त्व देता है, वाद या विचारधारा को नहीं | कहानी-लेखन में तो बहुधा पात्र कहानीकार की सोच से अलग राह पर कहानी को ले चलते हैं, ऐसा अनेक कहानीकारों ने स्वीकार किया है | दरअसल कहानीकार कहानी लिखते समय अपने पात्रों और उसकी परिस्थितियों को जीता है और उसी के आधार पर कहानी का सृजन होता है | कहानी में किस तत्त्व की प्रधानता है, यह देखना समीक्षकों का कार्य है | सामान्यत: कहानी एकांगी नहीं होती | उसमें प्रेम भी हो सकता है, सामाजिक सन्दर्भ भी, आदर्शवाद या यथार्थवाद भी | समीक्षक किसी कहानीकार की कहानियों को अलग-अलग नजरिये से देखने के लिए स्वतंत्र होते हैं | इसी कड़ी में, रूप देवगुण की कहानियों में सामाजिक सन्दर्भों को देखने का शानदार प्रयास किया है शील शक्ति जी ने पुस्तक “ रूप देवगुण की कहानियों में सामाजिक सन्दर्भ ” में | 

LinkWithin

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...